दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा दांव, महिलाओं को AAP जल्द देने जा रही 1000 रुपये प्रति माह

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल के जनवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार ने राज्य की महिलाओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये सहायता के तौर पर देने पर विचार किया जा रहा है। दरअसल, साल 2024-2025 के बजट में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को प्रत्येक महीने 1,000 रुपये मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं वह काम बहुत जल्द करने वाला हूं,जिससे आपके बैंक खातों में 1,000 रुपये जमा हो जाएंगे।” हाल ही में दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में अरविंद केजरीवाल पदयात्रा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए पार्टी पर जनता का पैसा चोरी करने का आरोप लगाया। आप नेता ने कहा कि राज्य में मुफ्त बिजली और पानी न मुहैया कराने की योजनाओं का भाजपा बचाव कर रही है।