दर्शकों को पसंद आ रही जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की ठीकठाक कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जॉन अब्राहम की इस साल की पहली फिल्म द डिप्लोमैट रिलीज हो चुकी है। एक भारतीय डिप्लोमैट की जिंदगी पर बनी इस मूवी ने 14 मार्च यानी होली के दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है। ‘द डिप्लोमैट’ दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल हुई है यही कारण है कि छावा फिल्म के बड़े पर्दे पर होते हुए भी जॉन की फिल्म ने पहले दिन ठीकठाक कमाई की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की है। होली जैसे त्योहार के दिन, जब सभी रंग खेलने में मगन होते हैं, फिल्म ने करीब 4 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ट्रेड विशेषज्ञों का कहना है कि वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी और इसकी कमाई के आंकड़े और बढ़ेंगे।

बता दें कि जॉन अब्राहम इस फिल्म में अपने फेवरेट जोनर एक्शन-थ्रिलर में नजर आए हैं। द डिप्लोमैट एक रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायरड है। ये एक इंडियन डिप्लोमैट की कहानी है जो पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने की कोशिश करता है। लड़की जिसे शादी के लिए मजबूर किया जाता है और फिर धोखे का शिकार हो जाती है। ये फिल्म रियल लाइफ डिप्लोमैट जेपी सिंह की कहानी दिखाती है जिन्होंने पाकिस्तान से उज्मा अहमद को बचाया था।

उज्मा अहमद जो कि दिल्ली की रहने वाली होती है उसकी ऑनलाइन चैट के जरिए ताहिर अली नाम के शख्स से मुलाकात होती है। इसके बाद वो उससे मिलने पाकिस्तान चली जाती है। वहां पहुंचकर ताहिर नाम का शख्स उसे बंदूके के जोर पर शादी करने के लिए मजबूर करता है। उज्मा का आरोप था कि वो उसे जबरदस्ती बंदी बनाकर रखता था। बाद में उज्मा को मालूम हुआ कि ताहिर पहले से ही शादीशुदा है। जॉन अब्राहम की डिप्लोमैट इसी घटना को बताती है किस तरह एक लड़की उस लड़के की कैद से निकलती है और एक भारतीय डिप्लोमैट उसे वापस वतन लाता है।

फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम ने जेपी सिंह का किरदार निभाया है। वहीं सादिया खतीम उज्मा अहमद के रोल में नजर आई हैं। इसके अलावा कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों ने अहम किरदार अदा किए हैं।