
Panna News: रैपुरा थाना परिसर में 79 मित्र मंडली के तत्वाधान में आयोजित की जा रही त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला 2024 का फाइनल मैच न्यू एसजीएम इलेवल और निसार इलेवन के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में न्यू एसजीएम इलेवन ने मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। सरपंच प्रतिनिधि अशोक जैन, 79 मित्र मंडली अध्यक्ष धुव्र लोधी, योगेश दुबे, पंडित मनीष दुबे, जनपद सदस्य कमलेश वाल्मीकि, जनपद सदस्य कुंवरमन लोधी, हरपाल यादव, अजय सिंह परमार, अरुण चौधरी, राममिलन लोधी, भागचंद चौधरी द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। श्रृंखला के निर्णायक मंडल में गणेश तिवारी, रहमान खान, वसीम खान, रामकुमार लोधी उपस्थित रहे और श्रृंखला के रेफरी की भूमिका अमित कुशवाहा द्वारा निभाई गई। इस दौरान संयोजक डॉ. समीर हसन चिश्ती की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़े –प्रत्येक शासकीय विद्यालय में लगानी होगी पदस्थ शिक्षकों की फोटो जिससे हो सके पहचान