तीसरे वनडे के लिए इंग्लिश टीम में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव, आखिरी मैच के लिए ऐसी हो सकती है अंग्रेजों की संभावित प्लेइंग इलेवन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टी-20 सीरीज के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच बीते 6 फरवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें टीम इंडिया ने शानदार जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों टीमें बुधवार को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होने वाले हैं।   

दोनों टीमों के बीच इस मैच की शुरुआत कल यानी गुरुावार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगी। इस मुकाबले में एक तरफ भारत जीत के साथ सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। जबकि इंग्लिश टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। तो चलिए जानते हैं इस मैच में कैसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन।

सबसे पहले बात करेंगे मेहमान इंग्लैंड की, सीरीज के तीसरे मैच के लिए माना जा रहा है कि इंग्लिश टीम दो बड़े बदलाव कर सकती है। इसमें सबसे पहला बदलाव साकिब महमूद को बाहर कर ब्रायडन कार्स को दोबारा मौका देना हो सकता है। महमूद काफी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन दूसरे वनडे में वह विकेट चटकाने में असफल रहे थे।

वहीं, दूसरा बदलाव मार्क वुड की जगह प्लेइंग इलेवन में जोफ्रा आर्चर को शामिल करना हो सकता है। बता दें, आर्चट भारत के खिलाफ पहले वनडे में दिखाई दिए थे, इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी झटका था। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें ड्रॉप कर मार्क वुड को मौका दिया गया था लेकिन वह इस दौरान फ्लॉप दिखाई दिए थे। 

तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और जोफ्रा आर्चर।