
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक ०३ इंद्रपुरी कालोनी में वार्ड में निवासरत लोग जो तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। भारतीय जनता पार्टी शहरी निकाय प्रकोश्ठ जिला सहसंयोजक रत्नेश पटैरिया ने सभी रवाना हो रहे तीर्थ यात्रियों के साथ बस चालक का फूल-माला पहनाकर शुभकामनायें दीं और कहा कि जब एक महीने बाद आप लोग अपनी तीर्थ या9ा पूरी करने के बाद वापिस अपने घर आयेंगे तो मैं आपसे मिलने घर आउंगा। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप सभी की यात्रा मंगलमय हो। इस दौरान अरविन्द सिंगरौल, कमलेश अवस्थी, बृजेश, मनोज, कैलाश शिवहरे, देवकीनंदन व जगतपाल शामिल रहे।