तीन मर्डर – आक्रोश, एकतरफा प्रेम, तो कहीं नाम की दहशत बना कारण

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Nagpur News. शहर और जिले में कुछ ही घंटों के अंतराल पर तीन लोगों की हत्या कर दी गईं। भाई ने भाई की हत्या कर दी, वहीं दूसरी तरफ एकतरफा प्रेम प्रकरण में आधा दर्जन युवकों ने शादी समारोह में एक युवक की हत्या कर दी और तीसरी घटना अंतर्गत शराब पार्टी के बीच गाली-गलौज करने पर कुख्यात अपराधी का सिर कुचल कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया है। इन घटनाओं से दहशत का माहौल रहा। घटनाएं पारशिवनी, कपिल नगर और इमामवाड़ा थाना क्षेत्रों में हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, जांच की जा रही है।

चाकू घोप दिया

पुलिस के अनुसार सिद्धार्थ नगर टेका निवासी विहांग मनीष रंगारी (23) अभियांत्रिकी का विद्यार्थी था। गुरुवार की रात उसके िमत्र के बहन की शादी भिलगांव स्थित लॉन व सभागृह में हुई। वहां पर आरोपी बिरजू दीपक वाढवे (30) उसका भाई लखन वाढवे (28), इप्पु उइके और अन्य हमलावर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर शादी रोकने का प्रयास िकए। दुल्हा व बारातियों से गाली-गलौज कर उन्हें वापस जाने के लिए धमकाने लगे। दुल्हन पक्ष के लोग हमलावरों को समझा-बुझाकर शादी से बाहर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच दुल्हन के भाई का िमत्र विहांग व अन्य ने मध्यस्थता की, तो हमलावरों ने विहांग को चाकू घोप दिया और सड़क पर पड़े गट्टू से प्रहार कर दिया। इससे विहांग की मौत हो गई। इस विवाद में 3-4 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं, हालांकि पुलिस एक ही युवक के जख्मी होने की बात कह रही है। किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फाेन पूर सूचना दी। कपिल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर फरार हो गए थे।

हल्दी में भी किया हंगामा

आरोपी बिरजू कुख्यात बदमाश है। वर्ष 2018 में उसने जरीपटका क्षेत्र में कालू गजभिये नामक व्यक्ति की साथियों की मदद से हत्या की थी। 2022 में भी उसके खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज है। बताया जा रहा है कि युवती से उसकी मित्रता थी। बिरजू के आपराधिक प्रवृत्ति के होने का पता चलने से युवती ने शादी से मना कर दिया था। बिरजू उससे एकतरफा प्रेम करता था। जब से युवती की शादी तय हुई है, तब से वह उसे धमका रहा था। हल्दी समारोह में भी वह साथियों के साथ हंगामा िकया था, लेकिन उसकी पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी। उसके पिता जिला परिषद में वाहन चालक हैं। घटना का पता चलने पर जोन क्र.5 के उपायुक्त नीकेतन कदम सह दल-बल मौके पर पहुंचे थे।

नाम की दहशत फैला रहा था, जान से हाथ धो बैठा

हत्या की तीसरी वारदात रामबाग में हुई है। सोनू उर्फ दीपक विजय वासनिक (44) वर्धा निवासी कुख्यात बदमाश था। एमपीडीए सहित कई गंभीर प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज हैं। हाल ही में वह जेल से छूटकर रामबाग में अपने भैया-भाभी के घर आया था। गुरुवार की रात करीब पौने एक बजे वह पड़ोसी आरोपी आकाश प्रफुल मेश्राम (28), सोनू रामटेके, दत्तू पसेरकर के साथ बस्ती के चौराहे पर शराब पीने बैठा था। नशा चढ़ने पर वह अपने नाम की दहशत फैलाते हुए गाली-गलौज कर रहा था। इससे उनमें विवाद हुआ और तैश में आकर आरोपियों ने पत्थर से उसका सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इमामवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज िकया गया है।