ताला कस्बे में बाइक की ठोकर से बालक की मौत

Satna News: ताला कस्बे में बाइक की ठोकर लगने से बालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बाजार टोला निवासी गणेश कुशवाहा, सोमवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे फावड़ा लेने बाजार के लिए निकला तो पीछे-पीछे 2 साल का बेटा शिवांक भी चल पड़ा, मगर युवक का ध्यान बच्चे की तरफ नहीं गया।

इसी दौरान तेजी से बाइक लेकर निकले युवक ने मासूम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया, तो वहीं आरोपी मौके से भाग निकला।

तब परिजन बच्चे को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।