
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल इन दिनों फिल्म ‘जाट’ को लेकर चर्चा में हैं। जब से मेकर्स ने फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक रिवील किया तभी से फैंस फिल्म देखने को लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म के टीजर नें सनी जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आए थे। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज कर दिया है। जिसमें सनी जाट बनकर एक बार फिर दमदार अनतार में वापसी करते नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ट्रेलर में रणदीप हुड्डी की दमदार परफॉर्मेंस देखनो को मिली है जो ट्रेलर में चार चांद लगाने वाली है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर से साफ है कि, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत गांव में हुए नरसंहार से होती है। इसके बाद सैयामी खेर की एंट्री होती है जो पुलिस की वर्दी में गांव वालों से घटी घटना के बारे में पूछती हैं। इसके बाद एक बच्चा चीखकर ‘रानातुंगा’ यानी रणदीप हुड्ढा का नाम लेता है। इसके बाद रणदीप हुड्डा की विलेन अवतार में एंट्री होती है।
सनी देओल की एंट्री फुल एक्शन मोड में होती है वो आते हैं और आते ही गुंडों की ईंट से ईंट बजा देते हैं। ‘जाट’ के ट्रेलर में वे फिल्म दामिनी से अपना पॉपुलर डायलॉग- ढाई किलो का हाथ को दोहराते नजर आए हैं। वो कहते हैं- ढाई किलो के हाथ की ताकत नॉर्थ ने देखी, अब साउथ देखेगा। इसके अलावा वे कहते हैं- मैं ‘जाट’ हूं। इसके बाद वे रणदीप हुड्डा से लड़ते नजर आते हैं।
‘जाट’ की स्टार कास्ट
‘जाट’ को गोपीचंद मालिनेनी ने माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और स्वरूपा घोष भी नजर आएंगे। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।