
Trimbakeshwar News : घोटी पुलिस स्टेशन सीमाक्षेत्र के मोराचा डोंगर स्थित जंगल में पुलिस ने छापामारी को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रम देशमाने के आदेश के बाद उपविभागीय पुलिस अधिकारी हरीश खेडकर ने ड्रोन कैमेरे की मदद से देशी शराब भट्टी पर छापामारी की कारवाई की। इस कारवाई में 100 लिटर तैयार देशी शराब, 40 ड्रम में रखा हुआ 8 हजार लीटर रसायन और सामग्री कुल मिलाकर तीन लाख से अधिक रूपए की माल नष्ट किया। इस कारवाई में उप अधिक्षक अद्विता शिंदे, पुलिस निरीक्षक राजू सुर्वे, हवालदार शिवाजी ठोंबरे, संदीप नागपुरे, मेघराज जाधव, योगिता काकड, रवींद्र गवली, प्रकाश कासार, शांताराम सोनवणे, बालू डहाले व फोटोग्राफर प्रवीण भटाटे शामिल रहें।