
Jabalpur News । सिहोरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बरगी मोहला के पास मंगलवार की सुबह टायर फटने से अनियंत्रित होकर ट्रक प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे तीर्थ यात्रियों की ट्रैवलर से टकराया था, उसके बाद ट्रैवलर के पीछे आ रही कार से भी जोरदार टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद जोरदार धमाके के साथ कार का एयरबैग खुल गया जिससे उमसें सवार 6 लोग सुरक्षित बच गए। उधर आरोपी ट्रक चालक उमेश प्यासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
इस संबंध में कार सवार तेलंगाना निवासी सूर्यचंद रेड्डी और श्रीकांत ने बताया कि शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण उन्होंने अपने 4 साथियांे के साथ प्रयागराज घूमने का प्लान बनाया था। उसके बाद सभी 6 लोग कार क्रमांक टीएस 32 जी 3567 से प्रयागराज गए थे। वहां से लौटते समय बरगी मोहला के पास हादसे के बाद पहले कार के आगे ट्रैवलर दौड़ रही थी। अचानक एक ट्रक अनियंत्रित होकर राॅन्ग साइड से आकर ट्रैवलर से टकराया, जिसे देख उन्होंने अचानक कार में ब्रेक लगाया लेकिन कार तब तक ट्रक के पास पहुंचकर टकरा गई। ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग खुल गए। कार सवारों ने कहा था कि अगर एयरबैग नहीं खुलते तो कार में सवारों का सुरक्षित बचना मुश्किल था।
गमगीन माहौल में रवाना किए गए शव
ज्ञात हो कि बरगी मोहला हाईवे पर हुए भीषण हादसे में हैदराबाद निवासी बैंक कर्मी टीवी प्रसाद उम्र 55 वर्ष, व्यवसायी संतोष कामसारी उम्र 40 वर्ष, आनंद कमसारी उम्र 48 वर्ष, शशि कामसारी उम्र 44 वर्ष, रामपल्ली विश्वनाथन उम्र 58 वर्ष, मल्ला रेड्डी उम्र 60 वर्ष और ट्रैवलर चालक राजू प्रसाद की मौत हो गई थी। वहीं नवीनाचार्य उम्र 51 वर्ष और बालकृष्ण उम्र 63 वर्ष घायल हो गए थे। मंगलवार की रात पीएम के बाद शव दो एम्बुलेंस व पुलिस प्रशासन की टीम के साथ गमगीन माहौल में हैदराबाद के लिए रवाना किए गए थे।
… और घिसटता हुआ गलत दिशा में चला गया ट्रक
ग्रामीणों ने बताया कि पुट्टी लोड कर जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेडएल 9105 का टायर फट गया था। जांच मंे खुलासा हुआ कि ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक ट्रक को काबू नहीं कर पाया और ट्रक घिसटता हुआ राॅन्ग साइड चला गया और टायर के चिथड़े उड़ गए थे। उसके बाद ट्रक बिना टायर के रिम पर घिसटता रहा जिसके निशान सड़क पर थे।