
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के जीत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विजयी रथ पर सवार रोहित ब्रिगेड टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगा सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। मंगलवार 4 मार्च को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस नॉकआउट मैच में कंगारूओं के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टीम इंडिया के विजयी रथ के रास्ते में रोड़ा बन सकते हैं। चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में।
ट्रेविस हेड
सूची में सबसे पहला नाम आता है घातक ओपनर ट्रेविस हेड का। आईसीसी इवेंट्स में हेड टीम इंडिया की कमर तोड़ने में माहिर हैं। साल 2021-23 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो या वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल, हेड ने दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के जीत का सपना चकना चूर किया है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में अगर भारतीय गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट कर देते हैं तो ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।
जोस इंग्लिस
लिस्ट में अगला नाम है बल्लेबाज जोस इंग्लिस का, इन दिनों वह काफी अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में टीम इंडिया को मैच के पहले इस घातक बल्लेबाज के खिलाफ रणनिती तैयार करनी होगी।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ भी टीम इंडिया के लिए किसी खतरे से कम नहीं हैं। भारत के खिलाफ उनका बल्ला खूब आग उगलता है। बता दें, उन्होंने अपने लंबे करियर में अब तक टीम इंडिया के खिलाफ कुल 29 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें स्मिथ ने 52.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1310 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में उनका बल्ला चलना भारत के लिए काफी मुसीबत पैदा कर सकता है।
एडम जैम्पा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है। यहां अब तक खेले गए मैचों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये मैदान स्पिनरों के लिए स्वर्ग है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में स्पिनरों ने यहां कुल 9 शिकार किए थे। ऐसे में टीम इंडिया को इस नॉकआउट मैच में कंगारूओं के घातक स्पिनर एडम जैम्पा से बचकर रहना होगा।