
Amrawati News विदर्भ व मराठवाड़ा के अनेक जिले की पुलिस को मोस्ट वांटेड रहने वाला जलगांव जिले का शातिर चोर शेख मुख्तार शेख मेहबूब उर्फ दाड्या को आयुक्तालय पुलिस की विशेष शाखा ने गिरफ्तार किया है। उसने राजापेठ थाना क्षेत्र में एक सेंधमारी की घटना को अंजाम देने की कबूली दी है। अक्टूबर माह में राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत एमआईडीसी परिसर में एक मकान में सेंधमारी हुई थी। उस घटना को शेख मुख्तार शेख मेहबूब ने अंजाम दिया था। उस मामले की जांच के दौरान पुलिस को घटना के मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति के फुटेज मिले।
राज्यस्तर पर पुलिस का एक सोशल मीडिया ग्रुप है। उस ग्रुप पर यह फुटेज डालने के बाद एमआईडीसी परिसर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शेख मुख्तार शेख मेहबूब का नाम सामने आया। वह जलगांव जिले के पाचोरा तहसील के नुरानी नगर का निवासी है। पुलिस ने उसे चालीसगांव शहर से हिरासत में लेकर अमरावती लायी। शेख मुख्तार इतना शातिर है कि वह ट्रेन से अकेला बडनेरा में दाखिल होता था। शहर में पहुंचते ही वह घरों की रेकी करता था और दोपहर के समय वहां हाथ साफ कर चोरी के आभूषण व रकम लेकर तत्काल शहर छोड़ देता था।
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, उपायुक्त सागर पाटील, क्राईम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, पीआई सीमा दातालकर, गौरखनाथ जाधव के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, महेंद्र येवतीकर, शेखर रामटेके, विशाल वाकपांजर, सिपाही निलेश वंजारी व संदीप खंडारे आदि ने यह कार्रवाई की।