ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत बेहद गंभीर

Latur News : संजय बुच्चे। घर की वास्तु शांति का कार्यक्रम निपटाकर अपने परिवार के साथ कार में सवार होकर अपने घर जा रहे उदगीर-एकुरका रोड पर ट्रक और कार की भिड़ंत में 4 लोगों मौके पर मौत हो गई। उदगीर तहसील में बुुधवार दोपहर 3 बजे घटना घटी है। इस बारे में अधिकतर जानकारी यह है कि उदगीर तहसील के दावनगांव के एक ही परिवार के सदस्य उदगीर-एकुरका रोड पर वास्तु शांति का कार्यक्रम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों मिली जानकारी अनुसार घायलों को उदगीर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वास्तु शांति कार्यक्रम निपटाकर भंडे परिवार एकुरका से इस्मालपुर की और से कार क्रमांक एमएच 02 बीएम 4482 से उदगीर लौटते समय सड़क पर सामने से आ रही ट्रक क्रमांक एचएच 24 एयू 4756 की भिड़ंत में हादसा हुआ है। हादसे में कार में सवार मंगलबाई जाधव, प्रणीता बिरादार, प्रतिभा भंडे, अनन्या भंडे, इन की जगह पर मौत हुई है।

संजय भंडे, साई भंडे और अदिती भंडे गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों को उदगीर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी दावणगांव के निवासी थे। दिवाली उत्सव की पृष्ठभूमि में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से दावानगांव में शौक का मातम फैल हुआ है। वाढवणा पुलिस थाने के पुलिस इस हादसे की जानकारी ले रही है। यह हादसा इतना भयानक था कि आयशर से भिड़ंत कर चकनाचूर हो गई है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही वाढवणा ठाणे के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर इन घायलों को इलाज के लिए उदगीर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना की वाढवणा पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। ऐसी जानकारी पुलिस पुलिस सूत्रों ने दैनिक भास्कर को दी है।