टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर कोहली ने रचा इतिहास, सचिन, द्रविड़ और गावस्कर के बाद बने ऐसा करने वाले चौथे भारतीय

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक नया किर्तीमान अपने नाम कर लिया है। बेंगलुरु में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन मैच की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मुकाबले में पहली पारी के दौरान विराट का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। वह पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 70 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह टेस्ट इतिहास में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।