टूट गया भारत का 40 सालों पुराना ये खास रिकॉर्ड, अमेरिकी टीम ने किया हैरतअंगेज कारनामा, रच डाला इतिहास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग-2 टूर्नामेंट के 54वें मुकाबले में अमेरिका ने ओमान को 57 रनों से मात दे दिया है। अमेरिकी क्रिकेट टीम की इस जीत में नोस्तुश केंजीगे की अहम भूमिका रही थी। इस मुकाबले में जीत के साथ ही अमेरिकी क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के एक 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 

दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में अमेरिका पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान पूरी टीम महज 122 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन अपनी कमाल की गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने ओमान को महज 65 रनों पर ही रोक दिया था। इस दौरान टीम के खिलाड़ी नोस्तुश केंजीगे की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। मैच में उन्होंने टीम के लिए कुल 5 विकेट झटके थे। इनके अलावा मिलिंद कुमार और यासिर मोहम्मद ने 2-2 शिकार किए थे। वहीं, हरमीत सिंह ने 1 विकेट लिया था। 

मुकाबले में लाजवाब रहा था गेंदबाजों का प्रदर्शन 

अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत अमेरिकी टीम ने 122 रनों का बचाव किया। इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास के सबसे कम डिफेंडिंग स्कोर का बचाव किया है। दरअसल, आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में अब तक किसी ने इतने छोटे डिफेंडिंग स्कोर का बचाव नहीं किया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।

टूट गया भारत का 40 सालों पुराना रिकॉर्ड 

जानकारी के लिए बता दें, आज से लगभग 40 साल पहले यानी 1984-85 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में 126 रनों के डिफेंडिंग स्कोर का बचाव किया था। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम महज 125 रनों पर आउट हो गई थी। वहीं, उन्होंने इस टारगेट का पीछा कर रही पाकिस्तान को 87 रनों पर रोक दिया था।