जो बाइडेन की यूक्रेन को आखिरी मदद, अमेरिका देगा भारी भरकम रकम, हथियारों में भी कई तरह के मिसाइल शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में बड़ी मदद करने का प्लान बनाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को 725 मिलियन डॉलर यानी करीब 6129 करोड़ रुपये की सैन्य मदद देने जा रहा है। इतने भारी भरकम रकम से साफ है कि अमेरिका नहीं चाहता है कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन किसी भी तरह से पीछे रहे। इसके अलावा अमेरिका कई किस्म के हथियार भी यूक्रेन को उपलब्ध करा रहा है। इसमें ड्रोन रोधी सिस्टम, हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम (HIMARS) और एंटी पर्सनल लैंड माइंस भी शामिल है।

अमेरिका करेगा यूक्रेन की मदद

अब इस मामले को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इस बात को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है कि अमेरिका यूक्रेन को आर्मी टैक्टिकल मिसाइल सिस्टम (ATACMS) दे सकता है। जिसकी लंबी दूरी की मारक क्षमता है। यूक्रेन भी लंबे से इसका इस्तेमाल रूस के खिलाफ करना चाह रहा है। यूक्रेन की कोशिश है कि रूस के अंदर हमला किया जाए। जिसमें ATACMS काफी कारगर साबित हो सकता है। हालांकि, अभी इस लेकर किसी भी तरह का स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।

खास बात यह है कि अमेरिका अपनी नई खेप में यूक्रेन को एंटीपर्सनल लैंड माइंस देने जा रहा है। जिसका कई मानवाधिकार संगठनों ने विरोध किया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बाइडेन प्रशासन के इस कदम को विनाशकारी बताया है। साथ ही, एमनेस्टी ने एंटीपर्सनल लैंड माइंस के इस्तेमाल से नागरिक आबादी को लंबे समय के लिए खतरा बताया है।

कितनी घातक है यह मिसाइल

एंटी-पर्सनल माइन या एंटी-पर्सनल लैंडमाइन एक प्रकार का बारूदी सुरंग है। जिसे मनुष्यों के खिलाफ उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, एंटी-टैंक माइन्स के जरिए वाहनों को टारगेट किया जाता है।

अमेरिकी सरकार ने यूक्रेन को मदद करने की बात को जरूरी बताया है। साथ ही, यह भी कहा है कि यह स्थाई समस्या का हल नहीं है। बता दें कि, अमेरिका और यूक्रेन के बीच 620 मील लंबी सीमा रेखा पर युद्ध जारी है। यूक्रेन के खिलाफ भौगोलिक इलाकों में रूसी सैनिकों ने बढ़त बनाई हुई है। जिसे रोकने के लिए इस एंटी पर्सनल लैंड माइन्स को बेहतर विकल्प बताया है।