
Jabalpur News: जबलपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृत व्यक्ति के नाम की जमीन का नामांतरण कराने वाले आरोपी को ओमती पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि उसे दो दिन की रिमांड पर लिया गया था। वहीं इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।
ज्ञात हो कि गुरुवार को अधारताल शैफ नगर निवासी कयाज उर्फ शुभम उर्फ शिवम जेडीए कार्यालय पहुंचा था। उसने खुद को जेडीए की योजना क्रमांक 5-14 में भूखंड क्रमांक-571 के लीजधारी केपी लटोरिया का वारिस रोहित लटोरिया बताते हुए जमीन का नामांतरण करने दस्तावेज पेश किए।
दस्तावेज संदिग्ध पाए जाने पर अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई तो उसकी पोल खुल गई और फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि उसके पिता ने दो शादियां की थीं इसलिए एक नाम मुस्लिम व दूसरा नाम हिंदू है। उसने जतिन राज, मनोज नामदेव व छोटू ठाकुर के कहने पर जमीन का नामांतरण करवाने के लिए जेडीए कार्यालय आना बताया।
उस आधार पर पुलिस ने तीनों को आरोपी बनाया है। शनिवार की रात पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों में दबिश दी लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।