जीत के साथ किंग कोहली ने रचा इतिहास, बन गए टी-20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में जीत के साथ इतिहास रच दिया है। बता दें, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसीबी ने 9 विकेटों से जीत हासिल की। टीम की इस रोमांचक जीत में बल्लेबाज विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने टीम के लिए पारी की शुरुआत से लेकर जीत तक नाबाद रहकर 62 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

किंग कोहली ने जैसे ही अपनी फिफ्टी पूरी की वैसे ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, कोहली अब टी-20 में 100 अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर की खास कल्ब में एंट्री कर ली है। बता दें, वॉर्नर टी-20 फॉर्मेट में 100 शतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 108 अर्धशतक लगाए हैं।

टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 108

विराट कोहली (भारत) – 100

बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 90

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 88

जोस बटलर (इंग्लैंड) – 86

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 85

शोएब मलिक (पाकिस्तान)- 83

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका) – 79

रोहित शर्मा (भारत) – 78

एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 77

कैसा रहा मुकाबला?

मुकाबले की बात करें तो, सवाई मानसिंह स्टेडियम पर रविवार को खेले गए पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का टारगेट सेट किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 9 विकेट और 15 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस शानदार जीत में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की सलामी जोड़ी की अहम भूमिका रही थी। दोनो ने मिलकर काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई।