
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आयरलैंड विमेंस टीम के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। राजकोट में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। लेकिन इस जीत के बावजूद टीम की कप्तान स्मृति मंधाना खुश नजर नहीं आई। उन्होंने मैच के बाद टीम के गेंदबाजों की तो खूब तारीफ की लेकिन फिल्डरों को उन्होंने सुधार करने की सलाह दी।
दरअसल, मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के महज 56 रन पर ही 4 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद कप्तान गैबी लुईस और लिआ पॉल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए टीम को 238 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान गैबी ने 92 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली। वहीं, पॉल ने टीम के लिए 59 रन बनाए।
मैच के बाद भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, “हमें फिल्डिंग में सुधार करने की जरूरत है। हमें उन्हें 180 पर रोकना चाहिए था, आगे भी ऐसा करने का लक्ष्य रखेंगे। हमें मैदान पर उतरकर अपनी योजनाओं को लागू करना होगा, यह अहम होगा।” उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “इस तरह के विकेटों पर गेंदबाजी करना, जिस पर किसी के लिए भी कुछ नहीं है, उसे देखते हुए गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। उन्होंने जिस तरह धीमी गेंद और बाउंसर फेंकी, वह अच्छा था। इसके बाद से हर मैच में हमें अपनी योजना के अनुसार काम करने की जरूरत है।”
टीम की बल्लेबाजी को लेकर कप्तान ने कहा, “अपनी बल्लेबाजों से भी बहुत खुश हूं। तेजल हसाबनिस ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे लिए यह शानदार दिन था। हमें अपने रूटीन पर डटे रहकर सही चीजें करनी होंगी।”