
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंत की ओर बढ़ चुका है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में रोहित ब्रिगेड ने कंगारूओं को 4 विकेटों से मात दी थी। इस शानदार जीत के साथ ही मेन इन ब्लू ने टूर्नामेंट के फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया है। इसी बीच बुधवार 5 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने खिलाड़ी की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है।
वरुण ने अपनी फिरकी के बदौलत बनाई टॉप-100 मे जगह
आईसीसी की इस ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को काफी बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कौशल की प्रदर्शन के बदौलत उन्होंने वनडे रैंकिंग में 143 पायदानों की लंबी छलांग लगा दी है। अब वरुण वनडे क्रिकेट में दुनिया के टॉप-100 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेले गए चार मैचों में से दो में गेंदबाजी की है। इन दो मुकाबलों में उन्होंने 7 शिकार किए। वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में उन्होंने 5 विकेट तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 2 विकेट झटके थे।
किंग कोहली मिला दमदार पारी का ईनाम
बल्लेबाजी रैंकिंग की ओर बढ़े तो, इस सूची में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी दमदार पारी का ईनाम मिला है। कोहली इस रैकिंग में 1 स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर आ गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के इस सीजन में कोहली ने 4 मैचों में 72.33 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल टॉप पर अपनी जगह बचाने में सफल रहे। जबकि कप्तान रोहित शर्मा को वनडे रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा। कप्तान शर्मा इस सूची में दो स्थान नीचे खिसक कर पांचवें नंबर पर आ गए हैं।
ऑलराउंडरों की सूची में अक्षर को हुआ फायदा
वनडे रैंकिंग में ऑलराउंडरों की सूची की बात करें तो, दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी जमकर फायदा हुआ है। उन्होंने 17 पायदानों की छलांग लगाई है और लिस्ट में 13वें स्थान पर काबिज हो गए हैं। इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा इकलौते भारतीय हैं जो कि सूची के टॉप-10 में शामिल हैं।