जाट और केसरी 2 के आगे फुस्स हुई इमरान हाशमी की फिल्म, तीन दिन में की महज इतनी कमाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इमरान हाशमी की न्यू रिलीज मूवी ग्राउंड जीरो के पहले वीकेंड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। 25 अप्रैल को रिलाज हुई इस फिल्म के सामने सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 थी। इन दोनों बड़ी फिल्मों की वजह से इसका कलेक्शन प्रभावित होना तो लाजिमी था। इसके अलावा फिल्म को रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छे नहीं मिले थे। इसी कारण फिल्म ने ओपनिंग भी अच्छी नहीं ली थी।

फिल्म ने न तो अपने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की और न ही पहले वीकेंड पर। हालांकि छुट्टियां होने की वजह से पहले दिन के मुकाबले बाकी के दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन बढ़ा है। तो आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है….

बॉलीवुड फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, पहले दिन ग्राउंड जीरो ने 1.15 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 1.9 करोड़ रुपये कमाए थे। तीसरे दिन 10:10 बजे तक फिल्म की कमाई 1.87 करोड़ रुपये हो चुकी है और इसका टोटल कलेक्शन 4.92 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं। इनमें बदलाव हो सकता है।

50 करोड़ है बजट

फिल्म के बजट की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। इस तरह फिल्म ने अब तक अपने बजट का 10 फीसदी हिस्सा निकाल लिया हैा। हालांकि फिल्म के लिए अपना पूरा बजट निकालना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि केसरी 2 और जाट अभी भी थिएटर में जमी हुई हैं। साथ ही 1 मई को अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म रेड-2 भी रिलीज होने वाली है।

सच्ची घटना पर बनी है फिल्म

ग्राउंड अटैक मूवी की बात करें तो इसमें आतंकवादी गाजी बाबा को मौत के घाट उतारने की सच्ची कहानी दिखाई गई है। फिल्म में इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिका निभाई है। उन्होंने नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार अदा किया है। तेजस प्रभा फिल्म के डायरेक्टर हैं।