जल्द होगा CM के नाम का एलान, 15 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट, देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश के दौरे ने वापस भारत पहुंच चुके हैं। अब ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का भी जल्द ही एलान होगा। सूत्रों से खबर मिली थी कि 19 फरवरी को सीएम अपने कैबिनेट के साथ शपथ ले सकते हैं। जिससे पहले 17 फरवी या फिर 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। जानकारी के मुताबिक, भाजपा ने कुल 15 विधायकों के नाम छांटे हैं। जिनमें से नौ को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।