जल गंगा संवर्धन अभियान से जल स्त्रोत के प्रति बढा लगाव, पीढ़ी जल संवाद की अवधारणा से रूबरू हो रहे ग्रामीण

Panna News: गांव-गांव में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। उससे ग्रमीण पानी को बचाने एवं अपने पुराने जल स्त्रोतों के नजदीक जाकर उसकी दुर्दशा पर चर्चा कर रहे हैं। कुऑं जो वर्षो से हमें पानी पिला रहे हैं आज हम सभी हैन्डपम्प पर निर्भर हो गये हैं। जनपद पंचायत अजयगढ़ में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश नागवंशी के मार्गदर्शन में 65 ग्राम पंचायत के 125 गांव में चलाया जा रहा है। सरकार पर जनता की निर्भरता ने अपने संसाधनो के ममत्व प्रेम लगाव को कम कर दिया। ग्रामीण कहते है की पहले हमारा था तो हम साफ -सफाई एवं मरम्मत करते थे लेकिन अब सरकार करा रही है तो हम दूर हो गये है।

जल गंगा संवर्धन अभियान लोगों को परम्परागत जल स्त्रोतों के नजदीक ला रहा एवं परस्पर संबध भी मजबूत हो रहे है। समर्थन संस्था लगातार अलग-अलग गांव में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत हैन्डपम्प, कुआं, तलाब एवं बाउण्ड्रीवाल, नदीं, झिन्ना के महत्व पर जल चौपाल चल रहा है। आज भानपुर, मझगॉंय एवं धवारी में जल संरक्षण अभियान चलाया गया। धवारी सचिव विहारीलाल, भानपुर सरपंच ठाकुर प्रसाद, सचिव हर प्रसाद पंचायत मित्र उर्मिल, धनराज सिंह, भीसम एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य शामिल रहे।