
Jabalpur News । पत्नी की हत्या के आरोप में जेल से जमानत पर छूटे आरोपी ने साले से धक्का-मुक्की कर धमकी दी कि अगर उसके खिलाफ कोई गवाही दी तो उसे जान से मार देगा। उसके बाद वह तलवार लेकर क्षेत्र में आतंक मचा रहा था। सूचना मिलने पर गाेराबाजार पुलिस ने बुधवार को घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तलवार जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोाराबाजार कजरवारा निवासी विशाल कुमार विरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई वह क्षेत्र में एमपी आॅनलाइन तथा बैंक आॅफ बड़ाैदा के क्योस्क का संचालन करता है। वर्ष 2022 में उसके मामा के दामाद सोनू उर्फ संगम पारस निवासी कटंगा ने अपनी पत्नी रूबी पारस की हत्या कर दी थी, जो कि जेल से जमानत पर छूटकर आया है। मंगलवार को वह दुकान पर बैठा था, तभी संगम पारस वहां पहुंचा और गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की कर कहने लगा कि कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही दी तो दूसरा मर्डर उसका करेगा। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। इस बीच बुधवार को सूचना मिली कि सोनू उर्फ संगम पारस तलवार लेकर क्षेत्र में आतंक मचा रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे दबोचकर उसके कब्जे से तलवार जब्त की। पूछताछ के बाद दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी की गई है।