जब कुछ हल्का-फुल्का खाने का हो मन, तो झटपट बनाएं मसालेदार पाव, खाकर आ जाएगा मजा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कई बार शाम के नाश्ते में कुछ हल्का-फुल्का खाने की इच्छा होती है। लेकिन हर बार नया क्या बनाया जाए समझ ही नहीं आता। अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके साथ बेहद मसालेदार और टेस्टी डिश बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। मसाला ब्रेड काफी लाइट और जल्दी बनने वाला नाश्ता है। तो चलिए जानते हैं मसालेदार पाव बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है।

सामग्री

पाव ब्रेड – 4

अदरक – 1 इंच

लहसुन की कलियां – 4

नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच

शिमला मिर्च – 1/4 कप

हरी मिर्च – 2

टमाटर – 1/2 कप

प्याज – 1/2 कप

लाल मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

पाव भाजी मसाला पाउडर – 1 बड़ा चम्मच

(आप इसकी जगह गरम मसाला भी इस्तेमाल कर सकते हैं)

जीरा पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

धनिया पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

चाट मसाला पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच

नमक स्वादानुसार

क्रेडिट- Kabita’s Kitchen