जनहानि की संभावना को देखते हुए जर्जर भवन को गिराने का नपा द्वारा दिया गया नोटिस बेअसर

Panna News: शहर के बडे बाजार में अगल-बगल के दो पडोसियों का लंबे समय से विवाद चल रहा है। किशोरगंज निवासी परषोत्तम जडिया पिता बसोरे जडिया व श्रीमती सुषमा जैन पति महेन्द्र कुमार जैन निवासी किशोरगंज मोहल्ला एक-दूसरे के बीच में जमीनी विवाद चल रहा है। श्री जडिया का जो पुराना मकान है वह पूरी तरह से जर्जर हो चुका है इसके बावजूद वह गिराने के लिए तैयार नहीं हैं। शिकायतकर्ता श्रीमती सुषमा जैन की शिकायत पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना ने अपने पत्र क्रमांक ३६२४ दिनांक २५ अक्टूबर २०२४ को परषोत्तम जडिया निवासी किशोरगंज पन्ना को नोटिस जारी करते हुए उल्लेखा किया कि भवन क्रमांक ३२९ जीर्णशीर्ण एवं जर्जर की हालत में संयुक्त टीम द्वारा घोषित किया गया है जिससे जनहानि की संभावना बनीं हुई है। श्री जडिया को तीन दिवस में गिराकर कार्यालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े –सिद्धचक्र विधान मंडल का पांचवा दिन, २५६ अध्र्य चढ़ाकर भगवान के २५६ गुणों का किया गया बखान

साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया कि अन्यथा वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित कर मकान को गिरा दिया जायेगा लेकिन एक माह होने को है न तो मकान मालिक ने गिराया और न ही नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही की गई। नपा के द्वारा दिया गया नोटिस बेअसर साबित हो रहा है। वहीं इसी मामले में श्रीमती जैन द्वारा जनसुनवाई दिनांक ३० जुलाई को कलेक्टर से शिकायत की थी। इस संबध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग ने अपने पत्र क्रमांक २४९० दिनांक १३ अगस्त २०२४ को कलेक्टर को जानकारी दी है कि बडा बाजार पन्ना स्थित सम्पूर्ण भवन अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग उपसंभाग पन्ना प्रथम द्वारा निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण उपरांत प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त भवन अंत्यंत जीर्णशीर्ण हालत में हैं। भवन गिराया जाना अतिआवश्यक है। जिससे होने वाली घटना से बचाव किया जा सके। 

यह भी पढ़े –पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस में अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन