
Jabalpur News: दीनदयाल चौक आईएसबीटी निवासी 74 साल के बुजुर्ग दुर्गा प्रसाद कोरी की गोरखपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले तेवर में 1480 वर्गफीट भूमि थी। जिसका खसरा नम्बर 315 था। जमीन के दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करते हुए जमीन अब केवल 1 हजार वर्गफीट बची है। दस्तावेज भाइयों के पास हैं और मांगने पर भी नहीं दे रहे हैं। आखिर 480 वर्गफीट जमीन गायब कैसे हो गई इस मामले की जांच कराई जाए।
उपरोक्त मांग कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में की गई। शिकायतकर्ता दुर्गा प्रसाद कोरी का कहना है कि वर्षों तक जमीन का नाप सही रहा लेकिन बाद में कब्जा कर लिया गया और दस्तावेजों में हेरफेर करके उनकी जमीन हड़पी जा रही है। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सम्बंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ढाबों में बिक रहा पेट्रोल और डीजल
धर्मा जागरण विभाग-धर्म रक्षा सेना के अनूप सुखदान, प्रकाश राय, अभिषेक खरे, ब्रजेश बेन आदि ने शिकायत दी कि शहपुरा भिटौनी के डिपो से जितने भी टैंकर निकलते हैं रास्ते में ढाबों के आसपास उनमें चोरी की जाती हैै। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 116 आवेदन आए। जिसमें 80 नये आवेदन हैं तथा 36 ऐसे आवेदन हैं जो पूर्व में भी आ चुके थे।
खेत में भर रहा नाली का गंदा पानी
नगर निगम की जनसुनवाई में मंगलवार को वीर दुर्गादास राठौर वार्ड तेवर निवासी कैलाश पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि बस्तियों का गंदा पानी उसके खेत में भर रहा है। गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाने की मांग की गई है। इसके साथ ही जनसुनवाई में कुल 13 शिकायतें दर्ज कराई गईं। जिनमें अतिक्रमण, साफ-सफाई और उद्यान से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।