जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन

Panna News: जनपद पंचायत शाहनगर की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जनपद सभागार कक्ष में सोमवार को किया गया। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष आशीष खरे, सीईओ रोहित मालवीय सहित नव निर्वाचित जनपद सदस्य शामिल हुये। इस बैठक में सभी जनपद सदस्यों की स्वीकृति से जनपद की वार्षिक कार्ययोजना में अगामी ग्रीष्म कालीन पेयजल समस्या को लेकर ऐसे गांव जहां आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं। उन ग्रामों एवं क्षेत्र में आगजनी की घटनाये घटित हो जाती है जिनके लिये शाहनगर एवं रैपुरा में टेंकर की व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने संबंधी कार्ययोजना गठित की गयी।