
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका आज सीरीज के चौथे और फाइनल मुकाबले के लिए जोहांसबर्ग के द वांडर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोमांचक जीत के बाद टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली थी। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया खिताबी जंग में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरी है। बता दें, पूरे सीरीज में कप्तान सूर्या का बल्ला कुछ खास रंग नहीं दिखा सका है। लेकिन इस मैच में टीम को उनसे काफी उम्मीदें हैं।
दोनों टीमों के बीच आज यानी शुक्रवार 15 नवंबर को सीरीज का फाइनल मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पारी की शुरुआत करने उतरेंगे।