
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिनी वर्ल्डकप कहे जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कई टीमें वनडे सीरीज खेल कर अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान में त्रिकोणीय वनडे सीरीज संपन्न हुई, जो पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई। इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका से वनडे सीरीज खेली।
अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आईसीसी ने वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। वहीं भारत के लिए अच्छी खबर आई है।
एक स्थान नीचे खिसका पाकिस्तान
आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान की टीम एक स्थान खिसक गई है। दो दिन पहले वह दूसरे स्थान पर थी लेकिन उसे न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ट्राई सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से उसके रेटिंग प्वाइंट 107 हो गए और टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई।
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में हराकर रेंटिंग में न्यूजीलैंड ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उसकी रेटिंग 100 से बढ़कर अब 105 हो गई है। टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका से वनडे सीरीज में दोनों मैच हारने के बाद भी फायदा हुआ। दरअसल, टीम को पाकिस्तान के नीचे खिसकने से फायदा हुआ। अब टीम 110 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।
टीम इंडिया टॉप पर मौजूद
वहीं नंबर वन टीम की बाद करें तो टीम इंडिया का वनडे रैंकिंग में दबदबा बरकरार है। ताजा आईसीसी रैंकिंग में टीम 119 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।