चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर-रिजवान को लगा तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से हुए बाहर, सलमान आगा को मिली टीम की कप्तानी

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मेजबान पाकिस्तान अपने शर्मनाक प्रदर्शन की वजह से बाहर हो चुका है। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बाईलेटरल सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीमों का ऐलान किया है। जिसे देखकर सभी हैरत में हैं।

टी-20 टीम से रिजवान-बाबर की हुई छुट्टी

दरअसल, कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह सलमान अली आगा टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं, बोर्ड ने हरफनमौला खिलाड़ी शादाब खान को वापस बुलाया है, साथ ही उन्हें टीम की उपकप्तानी भी सौंपी है। 

वनडे टीम से तेज गेंदबाज शाहीन शाह और हारिस राउफ हुए बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रिजवान के अलावा बाबर आजम को भी वनडे टीम में जगह दी गई है। लेकिन बल्लेबाज सऊद शकील और कामरान गुलाम को इस टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरने वाली पाकिस्तानी टीम से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ की भी छुट्टी हो गई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टी-20 टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफयान मोकीम और तैयब ताहिर।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 और वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

16 मार्च – पहला टी20 मैच, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

18 मार्च – दूसरा टी20 मैच, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन

21 मार्च – तीसरा टी20 मैच, ईडन पार्क, ऑकलैंड

23 मार्च – चौथा टी20 मैच, बे ओवल, माउंट माउंगानुई

26 मार्च – पांचवां टी20 मैच, स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन

29 मार्च – पहला वनडे, मैकलीन पार्क, नेपियर

2 अप्रैल – दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन

5 अप्रैल – तीसरा वनडे, बे ओवल, माउंट माउंगानुई