
Jabalpur News । नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल नंबर-1 के बाहर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एक चारपहिया वाहन ने उत्पात मचाया और मौके पर खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर रफू चक्कर हो गया। घटना से हॉस्टल में हड़कंप की स्थिति बन गई। अनजान लोगों द्वारा की गई इस हरकत से डॉक्टर घबरा गए और देर रात ड्यूटी पर मौजूद सीएमओ को घटना से अवगत कराया गया। रेसीडेंट डॉक्टरों ने बताया कि रात करीब 12 बजे हॉस्टल के मुख्य द्वार पर दाे अनजान व्यक्ति हरियाणा नंबर की एक कार लेकर पहुंचे और तेज आवाज में गाने बजाने लगे। जब ड्यूटी पर तैनात गार्ड और डॉक्टरों ने जाकर रोका तो अपशब्द कहने लगे। डाॅक्टरों का आरोप है कि दोनों व्यक्ति नशे मंे थे। वाद-विवाद की स्थिति बनते ही दोनों ने वहां से निकलने का प्रयास किया। डॉक्टरों ने रोका तो गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस बीच तेजी से कार निकालने के दौरान मौके पर खड़े तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और हॉस्टर की फेन्सिंग को भी नुकसान हुआ। इसकी सूचना ड्यूटी पर मौजूद सीएमओ को दी गई, जिसके बाद सीएमओ द्वारा गढ़ा थाने मंे सूचना दी गई। इधर पुलिस का कहना है किघटना से जुड़ी शिकायत मिली है, जांच की जा रही है।
यूजी स्टूडेंट और रेसीडेंट्स घायल, कड़ी कार्रवाई की मांग
हॉस्टल में अनजान व्यक्तियों द्वारा उत्पात मचाने की घटना सामने आने के बाद जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने डॉक्टरों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर करते हुए डीन के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया की घटना मंे एक फाइनल ईयर यूजी स्टूडेंट को सिर में चोट आई है, वहीं दो रेसीडेंट्स डॉक्टर भी घायल हुए हैं। एसोसिएशन ने मांग रखी है कि उत्पात मचाने वाले कार सवारोंे पर कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाए।पी-2
इनका कहना है
हॉस्टल के छात्रों ने घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-डॉ. नवनीत सक्सेना, डीन, एनएससीबी मेडिकल कॉलेज