चार मौतें… पांचवीं मंजिल से गिरे मजदूर की मौत, ट्रक में मिला ड्राइवर का शव, फांसी और सडक़ हादसे में दो ने गंवाई जान

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

chhindwara News । कोतवाली और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम से रविवार सुबह तक घटी चार अलग-अलग घटनाओं में एक अधेड़ समेत चार युवकों की मौत हो गई। शनिवार रात भरतादेव रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल का स्लैब डालते वक्त एक मजदूर नीचे गिर गया था। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। दूसरी घटना सोनपुर की है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। तीसरी घटना बोहरा मार्ग की है। यहां ट्रक के केबिन में चालक का शव मिला है। चौथी घटना कुंडीपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां सडक़ हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरे मजदूर ने तोड़ा दम-

एसआई नारायण बघेल ने बताया कि बलराम विश्वकर्मा द्वारा भरतादेव बजरंग नगर रोड पर बिल्डिंग (फैक्ट्री) का निर्माण कराया जा रहा है। शनिवार रात पांचवीं मंजिल का स्लैब डाला जा रहा था। इस दौरान मजदूर देहात के जामुनझिरी निवासी २० वर्षीय अमन पिता मनोज उईके लगभग ५५ फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल अमन को जिला अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान अमन ने दम तोड़ दिया। मर्ग जांच के बाद पुलिस प्रकरण दर्ज करेगी।

युवक ने फांसी लगाकर दी जान-

एसआई नारायण बघेल ने बताया कि सोनपुर निवासी २१ वर्षीय अनिल उर्फ अज्जू पिता गोविंद सोमकुंवर ने शनिवार को घर के पीछे जाम के पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी लगा ली। अनिल ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

ट्रक में मृत अवस्था में मिला ड्राइवर-

कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि बिछुआ के ग्राम गोनी निवासी २८ वर्षीय काशीराम पिता सूरतराम उईके पेशे से ट्रक ड्राइवर था। ट्रक का मेंटेनेंस कराने वह १५ नवम्बर को बोहता रोड पर गैराज आया था। शनिवार को ट्रक के केबिन में काशीराम का शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सडक़ हादसे में अधेड़ की मौत-

पुलिस ने बताया कि कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सडक़ हादसे में चौरई के सिहोरामाल निवासी ५० वर्षीय बसंत पिता मंगलप्रसाद विश्वकर्मा को गंभीर चोट आई थी। हादसे में घायल बसंत की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।