चाकूबाजी घटना में पुलिस का एक्शन, चार आरोपियों को भेजा जेल

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कोतवाली थाना अंतर्गत बारापत्थर में हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस ने बताया कि सीवी रमन वार्ड में पुरानी रंजिश को लेकर दानिश, बिलाल, बासू सूर्या और राज उर्फ जुनैद ने यश दलाल और दीपक भारद्वाज पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।

घटना के बाद आरोपी फरार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।