घर में रखे अवैध पटाखे जब्त, पुलिस ने दर्ज किया मामला, पटाखा स्टॉक करने की नहीं है अनुमति

Chhindwara News: धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने मंगलवार रात नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित एक मकान से १४ कार्टून पटाखा जब्त किया है। ६० हजार रुपए कीमत का पटाखा रखने वाले व्यापारी के पास फुटकर पटाखा बिक्री का लाइसेंस है। उसके पास पटाखा स्टोर करने की अनुमति नहीं है। लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले व्यापारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

यह भी पढ़े –महंगी शराब मामला में पुनीत ने उगले कई राज, पुलिस तैयार कर रही कुंडली

चौकी प्रभारी महेन्द्र शाक्य ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात नरसिंहपुर रोड वैष्णवी टेंट हाउस के पास रहने वाले विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू के घर दबिश देकर यहां से अवैध रूप से रखे विस्फोटक चिल्लर पटाखे कुल नग 14 (कार्टून, बोरी) जब्त किए गए। असुरक्षित तरीके से पटाखा रखने वाले विश्वनाथ उर्फ गोलू साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 287, 288, विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5, 9 (ख) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

यह भी पढ़े –सांसद को जान से मारने की धमकी, कहा बाहर निकलना भूल जाओगे, जान से मार दूंगा