घर के सामने गंदगी करने से रोकने पर चाकू मारकर हत्या

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

Jabalpur News। घमापुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने घर के सामने गंदगी करने से कुछ युवकों को मना किया। इस पर नाराज होकर उक्त युवकों ने चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी। देर रात पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 14 मार्च की रात्रि छोटी खेरमाई मंदिर सिद्धबाबा राेड निवासी 46 वर्षीय दशरथ कुशवाहा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार वे मजदूरी करते हैं और दोपहर करीब 2 बजे अपने घर के अंदर बैठे हुए थे, तभी उनके छोटे भाई 40 वर्षीय रामगोपाल कुशवाहा दरवाजे के बाहर पानी डालकर झाड़ू लगा रहा था। इसी बीच मोहल्ले के कुछ युवक उनके घर के सामने आकर मिट्टी व रंग फेंकने लगे। रामगोपाल ने उन्हें गंदगी करने से मना कर जाने को कहा।

पत्नी व बेटे पर पत्थर भी फेंके-

पुलिस को दशरथ कुशवाहा ने बताया कि गंदगी करने से मना करने पर 21 वर्षीय नितेश अहिरवार और 18 वर्षीय अनिकेत चौबे ने अपने साथियों के साथ आकर रामगोपाल पर चाकू से हमला कर हाथ-पैरों में चोटें पहंुचा दीं। बीच-बचाव करने पर बहू स्वाति कुशवाहा एवं भतीजे छोटू पर भी नितेश और अनिकेत ने पत्थर फेंके और वहां से भाग खड़े हुए। गंभीर हालत में रामगोपाल कुशवाहा को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन वहां पहंुचने पर चिकित्सकों ने रामगोपाल कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की, वहीं एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशों पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों नितेश अहिरवार एवं अनिकेत चौबे के अलावा तीन नाबालिग किशोरों को भी अभिरक्षा मंे लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।