
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शाम की चाय के साथ कुकीज मिल जाएं तो मजा दोगुना हो जाता है। हममें से ज्यादार लोगों के घरों पर बाजार से ही कुकीज आती हैं। लेकिन अगर आप घर पर ही इन्हें बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपके साथ एक बेहद आसान रेसिपी शेयर कर रहे हैं। अगर आपने इस रेसिपी को फॉलो कर के परिवार को घर की बनी कुकीज खिला दी तो वो आपकी बहुत तारीफ करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि मार्केट से कुकीज लाना भूल ही जाएंगे। तो चलिए जानते हैं बाजार जैसी टेस्टी एंुड क्रंची कुकीज घर पर आसानी से कैसे बनाई जा सकती है।
सामग्री
मक्खन 170 ग्राम (¾ कप)
आइसिंग शुगर 160 ग्राम (1 ¼ कप)
तेल 1.5 बड़ा चम्मच
बेकिंग पाउडर 1 ⅛ छोटा चम्मच
पानी 1.5 बड़ा चम्मच
मैदा 320 ग्राम (2 ½ कप)
कॉर्न स्टार्च 1 बड़ा चम्मच
कोको पाउडर 2 बड़े चम्मच
वेनिला एसेंस ½ छोटा चम्मच
क्रेडिट- COCO-NAHD by Dhan Tandel