ग्राम पंचायत धरवारा में निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

Panna News: जिले की गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत धरवारा में पंचायत द्वारा कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों व शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस संबध में ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना को आज जनसुनवाई में पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है और कई योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने विशेष रूप से ग्राम पंचायत धरवारा में स्वीकृत नवीन सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना और कपिलधारा कूप निर्माण योजना जैसी अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन योजनाओं के तहत लाभ वितरण में भेदभाव किया जा रहा है और अपात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है।