
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गौतम अडानी मामले में अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचि कैरीन जीन-पियरे ने अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। ये सब व्हाइट हाउस की प्रेस सचि कैरीन जीन-पियरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। पीसी में मीडिया की ओर से अडानी मामले के लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों पर पड़न वाले प्रभाव के बारे में पूछा , इसके जवाब में उन्होंने कहा भारतीय कारोबारी पर लगे आरोपों की हमें जानकारी है, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध है। अधिक जानकारी के लिए आपको सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजे) से संपर्क साधना होगा।