गोंदिया की शाला में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gondia News. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने शाला में चोरी करनेवाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दवनीवाड़ा पुलिस थानांतर्गत आनेवाली लक्ष्मीबाई टेंभरे हाईस्कूल रायपुर के मुख्याध्यापक भुनेश्वर गेंदलाल बिसेन ने दवनीवाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 अप्रैल को 12.30 से 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे के दौरान अज्ञात चोरों ने शाला के भंडार कक्ष एवं कक्षा कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया एवं 2 कैमरे, डीवीआर, 200 किलो चावल, गैस सिलेंडर, बर्तन, 10 लीटर खाद्य तेल, 14 किलो बटरा आदि मिलाकर कुल 15 हजार 100 रुपए का माल चुरा ले गए। फरियादी की शिकायत पर दवनीवाड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 112/2025 बीएनएस की धारा 303(2), 331(4), 305(ई) के तहत मामला दर्ज किया था।

स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने इस प्रकरण की समांतर जांच करते हुए उन्हें मिली गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपियों बलमाटोला तहसील गोंदिया निवासी मनोज तेजु उइके (27), आशीक बिरटलाल बागड़े (26) एवं रायपुर निवासी सूरज नामदेव नेवारे (30) को हिरासत में लिया।

आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्कूल में चोरी करने की बात कबूल कर ली। जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से स्कूल से चुराया गया सारा माल बरामद कर लिया गया है। एलसीबी ने सभी गिरफ्तार आरोपियों को दवनीवाड़ा पुलिस के हवाले कर दिया है। आगे की जांच दवनीवाड़ा पुलिस कर रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर एलसीबी के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबड़े के मार्गदर्शन में महिला पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर एवं पुलिसकर्मी रियाज शेख, सोमु तुरकर, संतोष केदार, दुर्गेश पाटील, घनश्याम कुंभलवार ने की।