गृह मंत्रालय की जिद छोड़ डिप्टी CM पद के लिए तैयार हुए एकनाथ शिंदे! शिवसेना के इस करीबी नेता के दावे से सियासी हलचल तेज

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। भाजपा खेमे से आज देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इससे पहले राज्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे होने वाले महायुति के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में फडणवीस के अलावा एनसीपी चीफ अजित पवार डिप्टी पद की शपथ लेंगे। हालांकि, महायुति सरकार के दूसरी डिप्टी सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम पर सस्पेंस बरकरार। दरअसल, महायुति में शिंदे की ओर से गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हुए हैं। जबकि, भाजपा इसे किसी भी हालात में नहीं सौंपना चाहती है। इस बीच शिवसेना विधायक उदय सामंत ने एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

शिवसेना नेता उदय सामंत ने दावा किया है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिंदे डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के लिए राजी हो गए हैं। इस संबंध में वह राजभवन को एक पत्र भेजकर अपनी मंजूरी देंगे।