गुनौर विधानसभा के ग्राम द्वारी को मिली महत्वपूर्ण सौगातें

Panna News: गुनौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत द्वारी ग्राम पंचायत में आज विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा किया गया। जिसमें हनुमान जी मंदिर के पास 24.99 लाख रुपए की लागत से होने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने के साथ ही 14.99 लाख रुपए की राशि से निर्मित पंचायत भवन ०6 लाख रुपए की राशि से निर्मित सीसी रोड और नाली निर्माण कार्यों का डॉ. राजेश वर्मा के द्वारा भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री वर्मा ने कहा सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है विधानसभा के हर गांव में सीसी रोड नाली निर्माण का कार्य करवाएंगे।

सबसे पहले जो काम जरूरी है गांव में उसे प्राथमिकता दी जाएगी उसे कराया जाएगा। गरीबों के लिए सरकार की विभिन्न प्रकार की योजना चलाई जा रही है और मैं सभी से यही कहूंगा कि आप सभी लोग ईमानदारी से कम करें मैं कोई भी शिकायत नहीं सुनूंगा। मुझे काम में गुणवत्ता चाहिए और काम गुणवत्तापूर्ण किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अमानगंज प्रशांत चतुर्वेदी, सुदामा पटेल, रणमत राजा, उदय विशन, दशरथ गुप्ता, कमलेश पाण्डेय, बारे राजा, दीपक यादव, लकी राजा, जय हिंद, सत्येंद्र, रवि खरे, जगदीश पटेल, अशोक चनपुरिया, विनोद शर्मा एवं समस्त ग्राम पंचायत के गणमान्यजन व ग्रामीण उपस्थित रहे।