गिबली की गुगली, पलक झपकते आर्यभट्ट व अभिनेता शाहरुख खान का बना आधारकार्ड

Nagpur News सोशल मीडिया पर ‘गिबली’ इमेज का चलन तेजी से बढ रहा है। यह कितना सुरक्षित और असुरक्षित है, इसे जानने की दिलचस्पी किसी में नहीं है। चैट जीपीटी के माध्यम से ‘गिबली’ इमेज बना रहे लोगों को शायद यह पता नहीं है कि उनकी ओरिजनल फोटो की फेशियल इमेज के डाटा को चैट जीपीटी अपने पास सुरक्षित रख रहा है। तभी तो सेलिब्रेटीज से लेकर सामान्य नागरिक के आधार कार्ड बनाने की कमांड देने पर बड़ी ही आसानी से फेशियल इमेज के साथ आधार कार्ड को क्रिएट किया जा रहा है। इसे डाउनलोड करने के लिए 75 रुपए लिए जा रहें हैं। जिसके, बाद 24 घंटे के अंदर 3 इमेज फ्री क्रिएट किया जा सकता है, इसके बाद अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

धोखा खा रहे लोग ः इन दिनों सोशल मीडिया पर शून्य के खोजकर्ता गणितज्ञ व खगोलशास्त्री आर्यभट्ट और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का आधार कार्ड चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इनके आधार कार्ड क्रिएट कर सोशल मीडिया पर चैट जीपीटी के माध्यम से डाले गए हैं। शाहरुख खान के आधार कार्ड को बनाने की कमांड हमने चैट जीपीटी पर दी तो पहले यह संदेश मोबाइल पर आया कि यह गोपनीय दस्तावेज है, इसलिए क्रिएट नहीं किया जा सकता है। लेकिन जैसे ही उनके बंगले “मन्नत’ और रियलस्टिक आधार कार्ड बनाकर देने की बात की, तो पलक झपकते ही शाहरुख खान का आधार कार्ड क्रिएट कर मोबाइल पर हाजिर कर दिया गया, वह भी ‘गिबली’ इमेज के बजाय ओरिजनल फेशियल वाली इमेज के साथ।

अजब-गजब पता : आर्यभट्ट के क्रिएट किए गए आधार कार्ड में उनकी तस्वीर, घर का पता-जीरो कॉलोनी, जीरोपुर, इंडिया और शाहरुख खान के क्रिएट किए गए आधार कार्ड में उनका नाम, घर का पता मन्नत बायराम जेबीरोड बैंड स्टैंड, पिन कोड- 4000550 लिखा है। फर्जी तरीके से इनके आधार कार्ड बनाकर अपलोड किए गए हैं। हालांकि देखने से समझ में आ जाता है कि यह फर्जी है।

कोई जानकारी नहीं दी ः चौंकानेवाली बात तो यह है कि शाहरुख का हमने कोई फोटो, पता, जन्मतिथि कुछ भी नहीं दिया, लेकिन उनकी फोटो लगा आधार कार्ड बनाकर हमें एप के माध्यम से मोबाइल पर भेज दिया गया। आधार कार्ड पर हस्ताक्षर असली या नकली है, इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं।