गाड़ियां जलीं, पुलिस पर फेंके पत्थर, 10 सुरक्षाकर्मी घायल, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वेस्ट बंगाल के प्रदर्शन में क्या-क्या हुआ?

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन खड़े हुए हैं। शुक्रवार को देशभर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रोटेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रुख अपनाते हुए गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। बस इतना ही नहीं बल्कि पुलिस पर पत्थर भी फेंके गए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क और रेल यातायात को भी बाधित किया।