गले में लंबा हार और चेहरे पर खिलखिलाती मुस्कान के साथ वृषांक की हुई प्राजक्ता, जानें क्या है उस लंबे हार की खासियत?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिस्मैच्ड की एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ शादी कर ली है। उन्होंने अपनी शादी के सारे मूमेंट्स सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किए हैं और सभी लोगों ने उनको बधाईयां दी हैं। प्राजक्ता के प्रीवेड से लेकर पोस्ट वेड के सारे ही लुक्स बहुत ही ज्यादा अच्छे थे। सभी लोगों ने उनके लुक्स की तारीफ की है, साथ ही उनके आउटफिट्स को भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया है। प्राजक्ता ने शादी के बाद की फोटोज शेयर की है, जिसमें वो लाल और गोल्डन साड़ी के साथ हरे रंग का लंबा सा हार पहने हुए नजर आई हैं। बहुत से लोग नहीं जानते होंगे लेकिन वो लंबा माला नेपालियों के लिए काफी ज्यादा खास है, तो चलिए उस हार के बारे में जानते हैं। 

क्या है वो नेपाली हार?

प्राजक्ता कोली के बॉयफ्रेंड और अब पति वृषांक खनल नेपाली हैं और प्राजक्ता ने शादी के बाद की फोटोज शेयर की हैं उनमें उनके पति ने नेपाली टोपी पहनी हुई है और एक्ट्रेस ने खास तरीके का लंबा हार पहना है। आपको बता दें, वो लंबा हार विवाहित नेपाली औरतों के लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है। ये एक तरह से नेपाली मंगलसूत्र है और इसको मैली तिलहरी के नाम से जाना जाता है।

शादी के समय पति अपनी पत्नी को ये हार पहनाता है। नेपाल की शादीशुदा महिलाएं ये नेकलेस शुभ अवसर, त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के समय पहनती हैं। प्राजक्ता अपने इस लुक में बहुत ही प्यारी लग रही थीं। सभी फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की है।