खिताबी जंग में भारत की बेटियों ने मारी बाजी, पेनाल्टी शूटआउट में चीन को 3-2 से धोया

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वीमेंस जूनियर एशिया कप 2024 के खिताबी जंग में टीम इंडिया ने चीन को मात देकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने 3-2 के स्कोर से जीत हासिल की। बता दें, दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 पर ड्रॉ रहा था जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट से विजेता टीम का फैसला हुआ। मुकाबले में भारतीय टीम की इस रोमांचक जीत में साक्षी राणा, मुमताज खान, इशिका और गोलकीपर निधि ने अहम भूमिका निभाई।