खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जांच के लिए लिए गए नमूनें

Panna News: अमानक खाद्य पदार्थाे की जांच एवं कार्यवाही के लिए खाद्य सुरक्षा औषधी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा दूकानों की जांच कार्यवाही शुरू की गई है। होली पर शुरू किए गए विशेष अभियान अंतर्गत के तहत जांच कार्यवाही में पन्ना शहर स्थित ऋषि स्वीट्स एंड डेरी कुमकुम टॉकीज का निरीक्षण कर पनीर का सेंपल लिया गया। यादव दूध डेरी राम मंदिर के सामने दुकान का निरीक्षण कर दूध का सेंपल लिया गया।अधिकारियों ने बताया कि माँ शारदा दूध डेरी, आशीष दूध डेरी सहित जुगल किशोर मंदिर के आसपास चाट एवं स्वीट्स सेन्टरों का निरीक्षण किया गया अभियान निरतंर जारी रहेगा।