क्यों हार्दिक की जगह सूर्या को सौंपी गई कप्तानी? क्या है इसके पीछे की असल वजह? जाने क्या है माजरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बता दें, टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच मुकाबले से होने वाला है। लेकिन इस बीच टूर्नामेंट की सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस ने अपने कप्तान को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।

टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। लेकिन इस मुकाबले से पहले फ्रैंचाइजी ने दी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की अगुवाई करते नजर आने वाले हैं। जिसे लेकर लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर टीम मैनेजमेंट ने ऐसा क्यों किया? इसके अलावा यहां ये भी सवाल है कि आखिर हार्दिक इस मुकाबले में क्यों नहीं खेलने वाले हैं?

दरअसल, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगाया गया था। लेकिन वह उनका ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। वहीं, प्लेऑफ से टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी जिसकी वजह से उनपर लगा ये बैन इस सीजन के पहले मैच में लागू किया गया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सूर्या को कप्तानी सौंपनी ये जानकारी खुद हार्दिक ने 19 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। हालांकि, अगले मैच से फिर से वह टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। बताते चलें, फिलहाल सूर्या भारतीय टी-20 टीम के कप्तान हैं।