कोलकाता नहीं अब यहां खेला जाएगा केकेआर और एलएसजी के बीच मुकाबाल, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने पीटीआई को दी जानकारी, जाने वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 की आगाज के पहले इसके शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है। पहले ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाने वाला था। लेकिन अब ये मैच गुवाहाटी में आयोजित होगा। 

दरअसल, 6 अप्रैल को रामनवमी है जिसकी वजह से पुलिस ने शहर में होने वाले आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने में असमर्थता जताई जिसके बाद ये फैसला लिया गया। इस बात की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने गुरुवार 20 मार्च को न्यूज एजेंसी पीटीआई से साझा की।

केकेआर और एलएसजी का बीच एक हाई-प्रोफाइल मैच होने की उम्मीद है, क्योंकि पूरे देश में दोनों टीमों के लाखों प्रशंसक हैं। हालांकि, वेन्यू चेंज होने के बारे में आईपीएल की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आई है।

जानकारी के लिए बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रामनवमी के त्यौहार के दिन आईपीएल मैच का वेन्यू चेंज किया गया हो। टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी ऐसी स्थिती आई थी जब केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का वेन्यू भी इसी कारण से बदलना पड़ा था।

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने कोलकाता पुलिस से कई बार चर्चा की, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे उस दिन आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम नहीं होंगे। पुलिस सहायता के बिना, 65,000 की भीड़ का प्रबंधन करना बेहद मुश्किल होगा।”