कोपरनिकस मार्ग पर खड़ी गाड़ी में मिली भारी मात्रा में कैश और AAP के पोस्टर, बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार शाम को कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी मिली। जिसमें भारी मात्रा में नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए। जिसमें केजरीवाल की तस्वीर है। 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज सूचना मिली कि कोपरनिकस मार्ग पर पंजाब भवन के पास पंजाब नंबर प्लेट और ‘पंजाब सरकार’ लिखी एक संदिग्ध गाड़ी खड़ी है। तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से भारी मात्रा में नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए। नई दिल्ली जिले के तिलक मार्ग थाने में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि, अभी मामला साफ नहीं हो पाया है कि आम आदमी पार्टी की इस मामले में आरोपी है या फिर नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि यह कैश कहां ले जाया जा रहा था। इधर, बीजेपी इस मामले पर हमलावर दिखाई दे रही है। 

बीजेपी ने कसा तंज 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- पंजाब सरकार की गाड़ी मतलब आम आदमी पार्टी की गाड़ी। आम आदमी पार्टी की प्रचार सामग्री और उसके अंदर दस लाख रुपए छिपाए गए थे। पहले शराब और अब पैसा, तो अरविंद केजरीवाल के हाथ से दिल्ली चुनाव निकल रहा है तो इसलिए अब शराब और पैसे पर जोर है। शराब के कारोबारी वह पहले से ही थे लेकिन शीश महल का पैसा अब दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लगाया जा रहा है। तो आप समझ लीजिए दिल्ली चुनाव किस तरफ जा रहा है।

बीजेपी नेता सचदेवा ने आगे कहा कि हमने आज अपील की है कि पंजाब और दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सख्ती से जांच की जाए और तलाशी होनी चाहिए क्योंकि पंजाब सरकार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी सरकारी गाड़ियों में शराब और पैसे की तस्करी कर रही है।